Lightning arrester क्या होते हैं ? Construction and working principle of lightning arrester.

Written By Akhilesh Patel

Published on :

lightning arrester

अगर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपने LA ( अर्थात Lightning Arrester ) का नाम अवश्य सुना होगा कि Lightning arrester  क्या होते हैं ? आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Lightning Arrester क्या होते हैं , इसका उपयोग कहां पर किया जाता है और यह किस तरह काम करते हैं ?

Lightning arrester construction
Lightning arrester

Table of Contents

1. Lightning Arrester:-


हमने बारिश के समय अक्सर देखा है कि बादलों पर static charge आ जाता है और इनकी वजह से  इनका वोल्टेज इतना अधिक बढ़ जाता है कि बादलों और earth के बीच जो इंसुलेशन मीडियम (अर्थात air) होती है इसे सहन नहीं कर पाती और brake down हो जाती है । इसके कारण   एक discharge उत्पन्न होता है यह हजारों voltage का होता है । यह discharge हमेशा shortest path ढूंढता है और अक्सर transmission tower और poles को अपना निशाना  बनाता है । जब यह discharge transmission tower या pole पर गिरता है तो यह उस circuit का voltage बढ़ा देता है। इस voltage के कारण system का insulation fail हो जाता है या अधिक current बहने के कारण instrument heat-up होकर जल जाते हैं। आकाशीय बिजिली गिरने के कारण over voltage उत्पन्न न हो और उपकरण damage न हो इसके लिए हम lightning arrester का उपयोग करते हैं ।

Also read: -इस टूल की मदद से किसी भी text को कर सकते हैं वीडियो में convert ,जाने कौन सा है tool


“Lightning arrester एक ऐसा protective instrument है जो high voltage की surge को सीधे earth में भेज देता है जिससे उपकरण damage  होने से बच जाते हैं ।।”



2. Construction:-

  • Lightning arrester के अंदर श्रेणी में एक स्पार्क गैप रखा जाता है तथा एक अरेखीय प्रतिरोध को भी श्रेणी क्रम में लगाकर earth से सम्पर्कित कर देते हैं। 
  • Lightning arrester के एक सिरे को उस लाइन के समांतर में जोड़ा जाता है जिसकी रक्षण करना होता है तथा एक सिरे को earth कर दिया जाता है।
    Lightning arrester, working principle of lightning arrester, construction of lightning arrester

                               चित्र


  • Lightning arrester को इस तरह से design किया गया होता है कि सामान्य voltage पर ( जिस voltage के लिए बनाया गया हो ) line और earth  के बीच resistance बहुत अधिक होता है जिसके कारण सामान्य वोल्टेज पर voltage ground नही होती है। 
  • लेकिन जैसे ही lightning stroke होता है वैसे ही lightning arrester का resistance बहुत कम हो जाता है जिसके कारण सम्पूर्ण voltage earth में चली जाती है ।
  •  सम्पूर्ण voltage ground होने के बाद system पूर्व की भांति सुचारू रूप से चलने लगता है और हमारे उपकरण जलने से बच जाते हैं ।

Also read:- DC machine में armature क्या होती है? संरचना ,कार्यविधि एवम् प्रकार जाने आसान शब्दों में।

3. Working of lightning arrester:-

एक lightning arrester निम्नवत कार्य करता है-

  • सामान्य अवस्था में lightning arrester लाइन को off रखता है जिसके कारण earth की तरफ कोई धारा प्रवाहित नहीं होती है ।

  • High voltage की स्थिति में lightning arrester के बीच की जगह arc के माध्यम से ionised होकर धारा का प्रवाह करने लगता है।

  • जब लाइन पर lightning stroke होता है तब lightning arrester के resista
    nce का मान कम हो जाता है और संपूर्ण वोल्टेज को earth कर देता है । 
  • lightning arrester को बनाते समय मुख्यतः दो बातों पर ध्यान रखा जाता है:-
  •  पहला यह कि lightning  समाप्त हो जाए तो  lightning arrester के मध्य खाली जगह में arc समाप्त हो जानी चाहिए , दूसरा यह कि 2r हानियां इतनी हो कि धारा का मान इतना हो जाए कि उपकरण का विद्युतरोधन खराब ना हो।

4. उपयोग:-

  1. Lightning arrester का उपयोग भवनों ,विद्युत उपकेंद्रों , power stations, industries आदि में उपयोग किया जाता है ताकि अगर lightning stroke हो तो वह lightning arrester उस बढ़े हुए voltage को सीधे ground कर दे और हमारा उपकरण जलने ,फुकने आदि से बच जाए।
  • Lightning arrester को substation और power station के starting  तथा end में लगाया जाता है जहाँ से transmission या distribution line प्रवेश करती हैं और बाहर निकलती हैं।
  • Lightning arrester को transformer के LV और HV दोनों तरफ लगाया जाता है।

Types of lightning arrester:-

Voltage level और संचरना में भिन्न भिन्न प्रकार के lightning arrester होते है लेकिन सबका कार्य एक ही होता है surge voltage को ground करना ।
नीचे कुछ मुख्य lightning arrester के नाम दिए गए हैं:-
  1. Rod gap arrester 
  2. Horn gap arrester
  3. Multi gap arrester
  4. Expulsion type lightning arrester
  5. Valve type lightning arrester
  6. Surge arrester
  7. Sphere gap arrester etc.


आज आपने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमनें lightning arrester के बारे में जाना कि lightning arrester क्या होते हैं और वह किस प्रकार कार्य करते हैं।

polytechnic से सम्बंधित news तथा विषय से संबंधित पोस्ट के लिए वेबसाइट को follow जरूर करें। मैं इस वेबसाइट पर polytechnic से सम्बंधित पोस्ट अपलोड करता हूँ।

यह भी पढ़ें-


 

Akhilesh Patel

I am Akhilesh Patel and experienced blogger and the creative mind behind Electrical Gyan, an educational platform dedicated to simplifying complex technical concepts. With 3 years of blogging expertise, I specializes in sharing technical knowledge in a way that's easy to understand, making learning accessible to everyone. Passionate about empowering readers with practical insights, I combines deep expertise with a commitment to clarity, ensuring that every article educates and inspires.

Related Post

Leave a Comment