अगर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपने LA ( अर्थात Lightning Arrester ) का नाम अवश्य सुना होगा कि Lightning arrester क्या होते हैं ? आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Lightning Arrester क्या होते हैं , इसका उपयोग कहां पर किया जाता है और यह किस तरह काम करते हैं ?
![]() |
Lightning arrester |
Table of Contents
1. Lightning Arrester:-
हमने बारिश के समय अक्सर देखा है कि बादलों पर static charge आ जाता है और इनकी वजह से इनका वोल्टेज इतना अधिक बढ़ जाता है कि बादलों और earth के बीच जो इंसुलेशन मीडियम (अर्थात air) होती है इसे सहन नहीं कर पाती और brake down हो जाती है । इसके कारण एक discharge उत्पन्न होता है यह हजारों voltage का होता है । यह discharge हमेशा shortest path ढूंढता है और अक्सर transmission tower और poles को अपना निशाना बनाता है । जब यह discharge transmission tower या pole पर गिरता है तो यह उस circuit का voltage बढ़ा देता है। इस voltage के कारण system का insulation fail हो जाता है या अधिक current बहने के कारण instrument heat-up होकर जल जाते हैं। आकाशीय बिजिली गिरने के कारण over voltage उत्पन्न न हो और उपकरण damage न हो इसके लिए हम lightning arrester का उपयोग करते हैं ।
Also read: -इस टूल की मदद से किसी भी text को कर सकते हैं वीडियो में convert ,जाने कौन सा है tool
“Lightning arrester एक ऐसा protective instrument है जो high voltage की surge को सीधे earth में भेज देता है जिससे उपकरण damage होने से बच जाते हैं ।।”
2. Construction:-
- Lightning arrester के अंदर श्रेणी में एक स्पार्क गैप रखा जाता है तथा एक अरेखीय प्रतिरोध को भी श्रेणी क्रम में लगाकर earth से सम्पर्कित कर देते हैं।
- Lightning arrester के एक सिरे को उस लाइन के समांतर में जोड़ा जाता है जिसकी रक्षण करना होता है तथा एक सिरे को earth कर दिया जाता है।
चित्र
Lightning arrester को इस तरह से design किया गया होता है कि सामान्य voltage पर ( जिस voltage के लिए बनाया गया हो ) line और earth के बीच resistance बहुत अधिक होता है जिसके कारण सामान्य वोल्टेज पर voltage ground नही होती है।- लेकिन जैसे ही lightning stroke होता है वैसे ही lightning arrester का resistance बहुत कम हो जाता है जिसके कारण सम्पूर्ण voltage earth में चली जाती है ।
- सम्पूर्ण voltage ground होने के बाद system पूर्व की भांति सुचारू रूप से चलने लगता है और हमारे उपकरण जलने से बच जाते हैं ।
3. Working of lightning arrester:-
एक lightning arrester निम्नवत कार्य करता है-
- सामान्य अवस्था में lightning arrester लाइन को off रखता है जिसके कारण earth की तरफ कोई धारा प्रवाहित नहीं होती है ।
High voltage की स्थिति में lightning arrester के बीच की जगह arc के माध्यम से ionised होकर धारा का प्रवाह करने लगता है।
जब लाइन पर lightning stroke होता है तब lightning arrester के resistance का मान कम हो जाता है और संपूर्ण वोल्टेज को earth कर देता है ।- lightning arrester को बनाते समय मुख्यतः दो बातों पर ध्यान रखा जाता है:-
- पहला यह कि lightning समाप्त हो जाए तो lightning arrester के मध्य खाली जगह में arc समाप्त हो जानी चाहिए , दूसरा यह कि 2r हानियां इतनी हो कि धारा का मान इतना हो जाए कि उपकरण का विद्युतरोधन खराब ना हो।
Also read:– Circuit breaker की संपूर्ण जानकारी हिंदी में –
4. उपयोग:-
- Lightning arrester का उपयोग भवनों ,विद्युत उपकेंद्रों , power stations, industries आदि में उपयोग किया जाता है ताकि अगर lightning stroke हो तो वह lightning arrester उस बढ़े हुए voltage को सीधे ground कर दे और हमारा उपकरण जलने ,फुकने आदि से बच जाए।
- Lightning arrester को substation और power station के starting तथा end में लगाया जाता है जहाँ से transmission या distribution line प्रवेश करती हैं और बाहर निकलती हैं।
- Lightning arrester को transformer के LV और HV दोनों तरफ लगाया जाता है।
Types of lightning arrester:-
- Rod gap arrester
- Horn gap arrester
- Multi gap arrester
- Expulsion type lightning arrester
- Valve type lightning arrester
- Surge arrester
- Sphere gap arrester etc.
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमनें lightning arrester के बारे में जाना कि lightning arrester क्या होते हैं और वह किस प्रकार कार्य करते हैं।polytechnic से सम्बंधित news तथा विषय से संबंधित पोस्ट के लिए वेबसाइट को follow जरूर करें। मैं इस वेबसाइट पर polytechnic से सम्बंधित पोस्ट अपलोड करता हूँ।
यह भी पढ़ें-
- CFL Lamp Construction And Working Principle
- What Is Mercury Vapour Lamp . मरकरी वाष्प लैंप क्या होता है।
- सोडियम वाष्प लैम्प क्या होता है ? What Is Sodium Vapour Lamp .Construction & Working Principle .
- Electrical Fault क्या होता है ?
- What Is Motor ? मोटर क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है ?
- Lightning Arrester क्या होता है ? Lightning Arrester के प्रकार और कार्य विधि ।
- What Is Electric Traction And It’s Types ?
- Oil circuit breaker क्या होता है ?
- Vacuum Circuit Breaker क्या होते हैं और यह कैसे कार्य करते हैं