Electrical tools क्या होते हैं ? Hand tools, power tools, measuring tools

Written By Akhilesh Patel

Published on :

tools

 सभी क्षेत्र ( बढ़ई गिरी ,राजगिरी , panting, मैकेनिक्स  आदि ) के कार्यों को करने के लिए सबका अपना -अपना कुछ न कुछ  tools होते हैं जिनकी सहायता से कार्यो को बड़ी कुशलता और आसानी से किया जा सकता है । इसी प्रकार electrical  (  जैसे कि होम वायरिंग , उपकरणों का अनुरक्षण , उपकरणो को ठीक करने आदि ) में कार्यो को करने के लिये इनका अपना कुछ tool होता है । 

Electrical tools list, Electrical tools with pictures and uses, Electrical wiring tools ,Electrical tools and equipment ,10 electrical tools, types of pliers

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम इलेक्ट्रिकल के कुछ tools के बारे में जानेंगे जो आमतौर पर प्रत्येक electrician इनका उपयोग करते हैं।

Tools:

 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग  मुख्यतः तीन प्रकार के tools उपयोग किए जाते हैं ।

1. Hand tools 

2. Power tools 

3. Measuring tools 

1. Hand tools हैंड टूल्स वे टूल्स होते हैं जो मैन पावर अर्थात हाथों के द्वारा चलाया जाता है हैंड टूल्स कहलाते हैं।

2.Power tools :  Power tools  वे tools होते हैं जो electricity के द्वारा चलते हैं। Power tools कहलाते हैं

3. Measuring toolsवह उपकरण जो current , voltage, resistance आदि measure करने के लिए उपयोग किये जाते हैं उन्हें measuring tools कहते हैं
1. Hand tools – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में उपयोग किए जाने वाले मुख्य  hand tools निम्नलिखित हैं।

i. Pliers : इसे cutting pliers या  linemen pliers के  नाम से जाना जाता है । अक्सर लोग  pliers को प्लास भी कहते  हैं । Pliers को कास्ट स्टील से बनाया जाता है । इसकी जॉब को hardind एवं tampering के द्वारा मजबूती प्रदान की जाती है।

Pliers structure

 इनका उपयोग मुख्यतः वायर को छीलने,  काटने, मोड़ने ,पकड़ने , वायर को सीधा  करने तथा वस्तु को पकड़ने के लिए किया जाता है।


Also read:– इस gadget को लगाकर हवा में इस्तेमाल कर सकते हैं अपने फेवरेट मोबाइल Apps

 Pliers को मुख्यतः दो भागों में बनाया जाता है। इन दोनों भागों को आपस में Rivet द्वारा जोड़ा जाता है। Pliers का हैंडल insulated होता है । इस पर प्लास्टिक का एक कवर होता है जो इंसुलेशन का काम करता है। 

Also read:–  Circuit breaker की संपूर्ण जानकारी हिंदी में 

Pliers के मुख्यतः 3 भाग होते हैं

i. Handle

ii. Rivet या Rivet joint

iii. Jaw

कार्य एवं उपयोग के आधार पर प्लायर्स मुख्यतः निम्न प्रकार के होते हैं –

1. Combinational Pliers : यह pliers में अधिक उपयोग किए जाने वाला pliers है । इसके द्वारा कई कार्यो को किया जाता है ।

जैसे कि तार को काटना , मोड़ना ,छीलना, सीधा करना, वस्तु को पकड़ना ,नट बोल्ट को खोलना व कसना आदि । 

Combinational pliers

                      Combinational Pliers

 इस  pliers का आगे वाला भाग चपटा होता है और बीच का भाग गोल दाँत नुमा होता है । इस pliers का एक साइड धारदार होता है जिसका उपयोग तार को काटने में किया जाता है। 

Also read:– जाने कि AC कैसे हमारे room को ठंडा करता है?

2. Long nose pliers : इसके आगे का भाग लंबा व  नुकिला होता है । इनका उपयोग उन जगहों पर किया जाता है जहां पर कम जगह होती है । इनके Jaw  में एक side cutter होता है  जिसका उपयोग तार को काटने तथा छीलने के लिए किया जाता है । अपनी लंबी व नुकीली jaw होने के कारण इनका उपयोग lock washer को खोलने व फिट करने में होता है।

Long nose pliers

Long nose pliers


3. Flat pliers : यह long nose pliers का कुछ मिला-जुला भाग होता है ।  इनके आगे के jaw  नुकीले न होकर flat अर्थात चपटे होते हैं । इसीलिए इनको Flat pliers कहते हैं ।

Flat pliers

                            Flat pliers

 इनका उपयोग पतली पट्टियों को पकड़ने व मोड़ने में किया जाता है ।


4. Round nose pliers: इसकी jaw लंबी नुकीली व गोल होती है । इसका उपयोग तारों को गोल मोड़ने में , आभूषण के अंगूठी बनाने आदि में  किया जाता है।


Round nose pliers

Round nose pliers


5. Side cutting pliers : Side cutting pliers  का उपयोग बारीक तारों को काटने के लिए और tin की पतली पतली चादरों , aluminium ,gold , copper, इन  सभी metal को काटने के लिए किया जाता है । Side cutting pliers  की एक jaw बहुत तेज होती है ।

Also read:- DC machine में armature क्या होती है? संरचना ,कार्यविधि एवम् प्रकार जाने आसान शब्दों में।

Side cutting pliers

Side cutting pliers


6. Striping pliers : इस प्रकार के pliers का उपयोग वायर के इंसुलेशन को हटाने , पतले तारों को काटने में किया जाता है।

Striping pliers

Striping pliers


7. Bent tip pliers : यह एक वर्सेटाइल टूल होता है इसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाता है । इसकी टिप मुड़ी होती है जिससे कि यह उन क्षेत्रों में भी एक्सेस कर सकता है जहां पर प्लायर्स का पहुंचना मुश्किल होता है । इसका उपयोग कंपोनेंट की मोल्डिंग और सोल्डरिंग केबिल के लिए टर्मिनल को तैयार करने के लिए किया जाता है ।


Bentip pliers

Bent tip pliers


8. Pincer pliers : इसके jaw आगे से गोल व धारदार होते हैं ।  इसका प्रयोग  कील को उखाड़ने में किया जाता है  । इस pliers का उपयोग मुख्यतः कार्पेंट्री शॉप में किया जाता है । 

Pincer pliers

Pincer pliers


आज आपने क्या सीखा

दोस्तो ऊपर हमने electrical hand tools के बारे में चर्चा किया और hand tool में उपयोग किये जाने वाले pliers tools के बारे में कि pliers क्या होते हैं और किंतने प्रकार के होते हैं आदि। मैं आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके समझ मे आयी होगी।

यह भी पढ़ें-


Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Akhilesh Patel

I am Akhilesh Patel and experienced blogger and the creative mind behind Electrical Gyan, an educational platform dedicated to simplifying complex technical concepts. With 3 years of blogging expertise, I specializes in sharing technical knowledge in a way that's easy to understand, making learning accessible to everyone. Passionate about empowering readers with practical insights, I combines deep expertise with a commitment to clarity, ensuring that every article educates and inspires.

Related Post

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now