सभी क्षेत्र ( बढ़ई गिरी ,राजगिरी , panting, मैकेनिक्स आदि ) के कार्यों को करने के लिए सबका अपना -अपना कुछ न कुछ tools होते हैं जिनकी सहायता से कार्यो को बड़ी कुशलता और आसानी से किया जा सकता है । इसी प्रकार electrical ( जैसे कि होम वायरिंग , उपकरणों का अनुरक्षण , उपकरणो को ठीक करने आदि ) में कार्यो को करने के लिये इनका अपना कुछ tool होता है ।
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम इलेक्ट्रिकल के कुछ tools के बारे में जानेंगे जो आमतौर पर प्रत्येक electrician इनका उपयोग करते हैं।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मुख्यतः तीन प्रकार के tools उपयोग किए जाते हैं ।
1. Hand tools
2. Power tools
3. Measuring tools
1. Hand tools : हैंड टूल्स वे टूल्स होते हैं जो मैन पावर अर्थात हाथों के द्वारा चलाया जाता है हैंड टूल्स कहलाते हैं।
2.Power tools : Power tools वे tools होते हैं जो electricity के द्वारा चलते हैं। Power tools कहलाते हैं
i. Pliers : इसे cutting pliers या linemen pliers के नाम से जाना जाता है । अक्सर लोग pliers को प्लास भी कहते हैं । Pliers को कास्ट स्टील से बनाया जाता है । इसकी जॉब को hardind एवं tampering के द्वारा मजबूती प्रदान की जाती है।
इनका उपयोग मुख्यतः वायर को छीलने, काटने, मोड़ने ,पकड़ने , वायर को सीधा करने तथा वस्तु को पकड़ने के लिए किया जाता है।
Also read:– इस gadget को लगाकर हवा में इस्तेमाल कर सकते हैं अपने फेवरेट मोबाइल Apps
Pliers को मुख्यतः दो भागों में बनाया जाता है। इन दोनों भागों को आपस में Rivet द्वारा जोड़ा जाता है। Pliers का हैंडल insulated होता है । इस पर प्लास्टिक का एक कवर होता है जो इंसुलेशन का काम करता है।
Also read:– Circuit breaker की संपूर्ण जानकारी हिंदी में –
i. Handle
ii. Rivet या Rivet joint
iii. Jaw
कार्य एवं उपयोग के आधार पर प्लायर्स मुख्यतः निम्न प्रकार के होते हैं –
1. Combinational Pliers : यह pliers में अधिक उपयोग किए जाने वाला pliers है । इसके द्वारा कई कार्यो को किया जाता है ।
जैसे कि तार को काटना , मोड़ना ,छीलना, सीधा करना, वस्तु को पकड़ना ,नट बोल्ट को खोलना व कसना आदि ।
Combinational Pliers
इस pliers का आगे वाला भाग चपटा होता है और बीच का भाग गोल दाँत नुमा होता है । इस pliers का एक साइड धारदार होता है जिसका उपयोग तार को काटने में किया जाता है।
Also read:– जाने कि AC कैसे हमारे room को ठंडा करता है?
2. Long nose pliers : इसके आगे का भाग लंबा व नुकिला होता है । इनका उपयोग उन जगहों पर किया जाता है जहां पर कम जगह होती है । इनके Jaw में एक side cutter होता है जिसका उपयोग तार को काटने तथा छीलने के लिए किया जाता है । अपनी लंबी व नुकीली jaw होने के कारण इनका उपयोग lock washer को खोलने व फिट करने में होता है।
Long nose pliers
3. Flat pliers : यह long nose pliers का कुछ मिला-जुला भाग होता है । इनके आगे के jaw नुकीले न होकर flat अर्थात चपटे होते हैं । इसीलिए इनको Flat pliers कहते हैं ।
Flat pliers
इनका उपयोग पतली पट्टियों को पकड़ने व मोड़ने में किया जाता है ।
4. Round nose pliers: इसकी jaw लंबी नुकीली व गोल होती है । इसका उपयोग तारों को गोल मोड़ने में , आभूषण के अंगूठी बनाने आदि में किया जाता है।
Round nose pliers
5. Side cutting pliers : Side cutting pliers का उपयोग बारीक तारों को काटने के लिए और tin की पतली पतली चादरों , aluminium ,gold , copper, इन सभी metal को काटने के लिए किया जाता है । Side cutting pliers की एक jaw बहुत तेज होती है ।
Side cutting pliers
6. Striping pliers : इस प्रकार के pliers का उपयोग वायर के इंसुलेशन को हटाने , पतले तारों को काटने में किया जाता है।
Striping pliers
7. Bent tip pliers : यह एक वर्सेटाइल टूल होता है इसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाता है । इसकी टिप मुड़ी होती है जिससे कि यह उन क्षेत्रों में भी एक्सेस कर सकता है जहां पर प्लायर्स का पहुंचना मुश्किल होता है । इसका उपयोग कंपोनेंट की मोल्डिंग और सोल्डरिंग केबिल के लिए टर्मिनल को तैयार करने के लिए किया जाता है ।
Bent tip pliers
8. Pincer pliers : इसके jaw आगे से गोल व धारदार होते हैं । इसका प्रयोग कील को उखाड़ने में किया जाता है । इस pliers का उपयोग मुख्यतः कार्पेंट्री शॉप में किया जाता है ।
Pincer pliers
आज आपने क्या सीखा
दोस्तो ऊपर हमने electrical hand tools के बारे में चर्चा किया और hand tool में उपयोग किये जाने वाले pliers tools के बारे में कि pliers क्या होते हैं और किंतने प्रकार के होते हैं आदि। मैं आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके समझ मे आयी होगी।
यह भी पढ़ें-
- CFL Lamp Construction And Working Principle
- What Is Mercury Vapour Lamp . मरकरी वाष्प लैंप क्या होता है।
- सोडियम वाष्प लैम्प क्या होता है ? What Is Sodium Vapour Lamp .Construction & Working Principle .
- Electrical Fault क्या होता है ?
- What Is Motor ? मोटर क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है ?
- Lightning Arrester क्या होता है ? Lightning Arrester के प्रकार और कार्य विधि ।
- What Is Electric Traction And It’s Types ?
- What is motor ? Motor क्या होता है और कैसे कार्य करता है?
- Vacuum Circuit Breaker क्या होते हैं और यह कैसे कार्य करते हैं