उदाहरण के लिए लिया जाए तो पहले के समय में मसाला पीसने के लिए पत्थर का उपयोग किया जाता था लेकिन L इसके स्थान पर मिक्सर का प्रयोग किया जा रहा है ,पहले के समय में बाल काटने के लिए कैची का उपयोग किया जाता था लेकिन trimmer की सहायता से यह कार्य भी आसान हो गया है। गर्मियों के दिनों में ठंडी हवा के लिए हम Fans , Blowers, AC ,Cooler आदि उपकरणों का उपयोग करते हैं। अतः इन उपकरणों में मोटर की अहम भूमिका है। इस लिए मोटर हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है।
Also read:– Dc machine construction and it’s part .
Motor क्या होता है……
आसान शब्दो मे समझे तो motor को जब हम electrical supply देते है तो वह motor घूमने लगता है जिससे हमें एक rotating एनर्जी मिल जाती है । इस rotating एनर्जी को हम mechanical energy कहते है। इस तरह से मोटर electrical supply को मैकेनिकल एनर्जी में बदल देता है।
Also read:– Sodium vapour lamp की संरचना कैसे होती है और यह कैसे काम करता है ।
मोटर कैसे काम करता है ……
मोटर के कार्य सिद्धांत को समझने से पहले मोटर के construction की जानकारी होनी चाहिए कि मोटर का निर्माण किस तरह से होता है।
मोटर मुख्यतः दो भागों से मिलकर बना होता है।
1. Stator
2. Rotor
Working principle
मोटर का कार्य सिद्धांत मुख्यतः magnetic तथा electric field की परस्पर क्रिया पर निर्भर करता है। मोटर फैराडे की विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है।
जब मोटर को electrical supply दिया जाता है तो मोटर के स्टेटर में चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है जो उस current carrying conductor पर एक बल आरोपित करता है जिस conductor में electrical supply दिया गया होता है। इसी बल के कारण मोटर घूमने लगता है ।
Motor के प्रकार
आमतौर पर आप सभी ने लोगों के मुंह से यही सुना होगा कि मोटर दो प्रकार के होते हैं । AC motor और DC मोटर । लेकिन
Motor मुख्यतः तीन प्रकार के होते है-
1. Ac motor
2. Dc motor
3. Special motors
Ac motor प्रायः दो प्रकार की होती हैं..
1. Induction motor
2. Synchronous motor
Also read:– जाने कि AC कैसे हमारे room को ठंडा करता है?
DC मोटर प्रायः दो प्रकार के होते हैं।
Also read:– जाने कि AC कैसे हमारे room को ठंडा करता है?
1. Separately excited dc motor
2. Self excited dc motor
उदाहरण- Manufacturing industry में अधिकतर मशीनें रोबोटिक होती हैं जिनका कार्य अलग अलग होता है । अगर हम कोल्ड्रिंग बनाने वाली कंपनी की बात करे तो उस कंपनी में कुछ मशीनें बोतल लेकर आती हैं तो कुछ मशीनें कोल्ड्रिंग भरती हैं , कुछ machines बोतल की cap लगाती हैं तो कुछ मशीनें बोतल की counting करती हैं ।
यह सारा काम एक special मोटर के द्वारा हो पाता है
1. Linear Induction motor
2. Stepper motor
3. Universal motor
4. Servo motor
आज हमने क्या सीखा
Also read: Electric traction की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में । विद्दुत संकर्षण क्या होता है?