दोस्तो अगर आप electrical engineering की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपने over voltage के बारे में अवश्य पढ़ा होगा कि over voltage क्या होता है ? अगर आप over voltage के बारे में नहीं जानते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम over voltage के बारे में जानेंगे कि over voltage क्या होता है और power system में किन किन कारणों से over voltage उत्पन्न होता है ?
Table of Contents
Over voltage क्या होता है ?
जब भी हम over voltage के बारे में बात करते हैं तो हम किसी electric circuit या transmission line या distribution line की बात करते हैं या फिर किसी device के बारे में बात करते हैं । हम ऐसा इस लिए करते हैं क्योंकि हमारे द्वारा हमारे घरों में जो भी उपकरण प्रयोग किये जाते हैं या transmission ,distribution lines में जितने भी उपकरण उपयोग किये जाते हैं उन्हें एक निश्चित voltage पर डिज़ाइन किया गया होता है। जब इन उपकरणों में वोल्टेज इनके fix value में रहता है तो उपकरण सही से काम करते हैं। लेकिन जब किन्ही कारणों से वोल्टेज का level इनके fix value से अधिक या इनके रेंज के अधिकतम मान तक पहुच जाता है तो इस voltage को over voltage कहते हैं ।
“आसान शब्दो मे समझे तो जब किसी electrical circuit या device का वोल्टेज इनके operating वोल्टेज से अधिक हो जाता है तो इस कारण को over voltage कहते हैं।”
सिस्टम में over voltage उत्पन्न होने के कारण power system में या घरों में उपयोग किये जाने वाले device जैसे कि फ्रिज, कूलर, ac , tv, mobile charger आदि को बहुत हानि होती है। Over voltage के कारण वायर के इंसुलेशन जल जाते हैं , उपकरण फुक जाते हैं आदि।
Surge voltage
अक्सर लोगो से या electrical interview में जब surge voltage के बारे में पूछा जाता है तो लोग surge voltage को over voltage का कहने लगते हैं जबकि over voltage और surge voltage दोनों ही अलग होते हैं । over voltage के बारे में हमने पहले ही ऊपर बात दिया है कि over वोल्टेज क्या होता है ?
” Power system में अचानक जब voltage का मान कुछ माइक्रो सेकेंड के लिए करोङो में चला जाता है तो इस वोल्टेज को surge voltage कहते हैं।”
यह वोल्टेज अस्थायी प्रकृति का होता है जो power system में मात्र कुछ समय के लिए उत्पन्न होता है। यह voltage मात्र कुछ ही सेकेंड के लिए उत्पन्न होता है लेकिन हमारे उपकरणों के लिए बहुत हानिकारक होता है। power system में surge voltage स्विचिंग या आकाशीय बिजिली के कारण उत्पन्न होता है।
Must read:- What is motor and its type ? Working principle of motor
Causes of over voltage:-
अगर हम over voltage उत्पन्न होने के कारण की बात करे तो यह मुख्यतः दो कारणों से उत्पन्न होेेते हैं |
ii. External causes
1. Internal causes:-
i. Insulation failure
ii. Arcing earth
iii. Switching operation
iv. Sudden interruption of circuit
v. Resonance
i. Insulation failure:-
ii. Arcing earth:-
iii. Switching operation:-
Also read:– जाने कि AC कैसे हमारे room को ठंडा करता है?
iv. Sudden interruption of circuit:-
v. Resonance:-
2. External causes of over voltage:-
जब ट्रांसमिशन या डिस्ट्रीब्यूशन लाइन पर आकाशीय बिजिली गिरती है तो या voltage के मान को कई गुना बढ़ा देता है। इसलिए वाह्य कारको में lightning over voltage का मुख्य कारण है। जब किसी transmission लाइन पर आकाशीय बिजिली गिरती है तो लाइन का voltage करोङो में चला जाता है जो नजदीकी स्थापित Grid या substation में लगे उपकरणों को खराब कर सकता है ।
Must read: Construction and working principle of lighting arrester. Basic knowledge of LA
Protection against over voltage:-
i. Protection against over voltage due to internal causes:-
सामान्यतः internal causes द्वारा उत्पन्न over voltage सामान्य वोल्टेज से 2 गुने मान से कभी अधिक नही हो पाती।अतः इनसे रक्षण हेतु वैद्युत प्रणाली का वैद्युत रोधन सामान्य वोल्टता 2 गुना से अधिक रखना चाहिए।
ii. Protection against over voltage due to external causes:-
Must read: Important electrical hand tools. Types of pliers
Conclusion:-
- CFL Lamp Construction And Working Principle
- What Is Mercury Vapour Lamp . मरकरी वाष्प लैंप क्या होता है।
- सोडियम वाष्प लैम्प क्या होता है ? What Is Sodium Vapour Lamp .Construction & Working Principle .
- Electrical Fault क्या होता है ?
- What Is Motor ? मोटर क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है ?
- Lightning Arrester क्या होता है ? Lightning Arrester के प्रकार और कार्य विधि ।
- What Is Electric Traction And It’s Types ?
- Oil circuit breaker क्या होता है ?
- Vacuum Circuit Breaker क्या होते हैं और यह कैसे कार्य करते हैं