What is electrical fault ? Causes of fault, Type of faults , Open circuit fault , short circuit fault

Written By Akhilesh Patel

Published on :

 Electrical fault

Definition :- “Electrical fault विद्युत शक्ति प्रणाली में उत्पन्न एक दोष होता है जिसके कारण परिपथ में  असामान्य धारा का प्रवाह होता है ।”

Electrical  fault
Electrical fault


इस असामान्य धारा के कारण उपकरण अपने निश्चित मान से अधिक /कम धारा होने के कारण उपकरण खराब हो जाते हैं।

विद्युत शक्ति के उत्पादन से लेकर इस विद्युत शक्ति की उपयोग करने तक आए दिन कोई न कोई समस्या आती ही रहती है। इन समस्याओं में से एक मुख्य समस्या है इलेक्ट्रिकल फॉल्ट ।

विद्युत प्रणाली में इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के कारण घरों , Industries , Sub-stations आदि में  लगे उपकरण असामान्य धारा के कारण खराब हो जाते हैं । विद्युत प्रणाली में इलेक्ट्रिकल फॉल्ट विभिन्न कारणों से उत्पन्न होते हैं जैसे कि लाइन पर लाइट का गिर जाना, तेज हवाओं के कारण Phase का आपस में चिपक जाना या टूट कर गिर जाना, लाइनों पर पेड़ों का गिर जाना, Instrument का फेल हो जाना आदि।

Electrical fault के कारण:-

विद्युत शक्ति प्रणाली में  निम्न कारणों से फाल्ट उत्त्पन्न होता है-

1. Weather condition:कभी -कभी मौसम के कारण system में fault उत्पन्न हो जाता है। इसमे lightning strike, तेज बारिश ,तेज हवाएं, line conductor पर नमक का जमाव आदि। 

2. Equipment failures:–  विभिन्न electrical instrument/machine  जैसे generator, motor, transformer, reactor, switching device आदि में खराबी आ जाना, केबिलो में insulation failure के कारण short circuit fault  उत्त्पन्न हो जाता है इसके कारण उपकरण खराब हो जाते हैं।

3. Smokes of fires :– धुँए के कणों के कारण हवा का आयनीकरण ओवरहेड लाइनों के आसपास लाइनों के बीच स्पार्क फ्लैस ओवर हाई वोल्टेज के कारण इंसुलेटर अपनी इंसुलेटिंग केपेसिटी खो देता है।


Also read:-Lightning arrester क्या होते हैं और वह किस तरह कार्य करते हैं?

Type of electrical fault /विद्युत दोष के प्रकार 

Power system में प्रायः 2 प्रकार के fault  उत्पन्न  होते हैं ।

1. Open circuit fault
2. Short circuit fault

1. Open circuit fault:- यह fault एक या एक से अधिक कंडक्टरो के fail होने के कारण उत्पन्न होता है । यह fault केबल और ओवरहेड लाइनों के joint फेल होने और सर्किट ब्रेकर के एक या एक से अधिक phase के फेल होने और एक या अधिक phase में फ्यूज कंडक्टर के पिघलने के कारण उत्पन्न होते हैं ।

Open circuit fault प्रायः 3 प्रकार का होता है- 

i. One conductor open circuit fault

ii. Two conductor open circuit fault

iii. Three conductor open circuit fault

प्रायः Transmission तथा Distribution 3 – Phase सिस्टम प्रणाली में की जाती है । इस 3 phase प्रणाली में जितने भी phase wire जो किसी कारण वश टूट जाते  हैं तो उनकी संख्या पर open circuit fault का नाम दिया जाता है कि single phase open circuit fault है या two phase open circuit fault या three phase open circuit fault.

जैसे—

  • यदि एक phase टूट जाता है तो उसे single phase open circuit fault  कहते हैं। 

  • यदि दो फेज टूट जाते हैं तो उसे two phase open circuit fault कहते हैं।

IMG 20220429 175426

  • और यदि प्रणाली के तीनों phase टूट जाते हैं तो उसे three phase open circuit fault. कहते हैं ।

IMG 20220429 175405

2. Short circuit fault:- 

ये सबसे कामन और गंभीर प्रकार के fault हैं जो उपकरण या ट्रांसमिशन लाइनों के असामान्य हाई करंट प्रवाहित होने के कारण उत्पन्न होते हैं । यदि इस fault को अगर कम समय के लिए भी जारी रखा जाता है तो यह उपकरण को बहुत हानि पहुंचाता है । 

Short circuit fault को shunt fault भी कहा जाता है। ये fault फेज conductor के बीच या पृथ्वी और phase कंडक्टर या दोनों के बीच Insulation की विफलता के कारण होते हैं।

Short circuit fault होने के कारण 
निम्न स्थितियों में short circuit fault उत्पन्न होता है… 
  • फेजो के मध्य insulation failure
  •  फेजो का आपस मे touch हो जाना
  • किसी भी फेज का earth से touch हो जाना 
  • किसी भी फेज का किसी पेड़ से touch हो जाना आदि।

-Short circuit fault के प्रभाव-

  • इस फाल्ट के कारण ट्रांसफॉर्मर, सर्किट ब्रेकर अन्य उपकरणों  में आग तथा विस्फोट हो सकता है ।
  • Unbalance current के कारण उपकरण अत्यधिक गर्म हो जाते हैं जिससे इनके insulation का जीवनकाल कम हो जाता है।
  •  जब तक  Short circuit fault रहता है तब तक पावर फ्लो गंभीर रूप से ब्लॉक रहता है ।

        Type of short circuit fault-


Power system में short circuit fault प्रायः दो प्रकार के होते हैं.
1. Symmetrical fault
2. Unsymmetrical fault

1.Symmetrical fault – वह fault जिसमें तीनों फेज सम्मिलित होते हैं उन्हें symmetrical fault के रूप में जाना जाता है । इस प्रकार के फाल्ट ,फाल्ट के बाद भी बैलेंस रहते हैं । Symmetrical Fault मुख्य रूप से जनरेटर के टर्मिनल पर उत्पन्न होते हैं।
Types of symmetrical fault

Symmetrical fault प्रायः दो प्रकार का होता है जिसमे तीनो फेज सम्मलित होते हैं ।
i. Line -Line-Line fault:- यह fault तब उत्पन्न होता है जब तीनों फेज आपस में चिपक जाते हैं । इसमें फाल्ट के बाद भी सिस्टम balanced रहता है।
 यह fault बहुत कम उत्पन्न होता है लेकिन यह सबसे गंभीर प्रकार का fault होता है जिसमें अधिक करंट बहती है । इस fault को LLL FAULT भी कहते हैं।
images

i i. Line line line to ground fault-
  • इस fault में line के तीनों फेज सम्मिलित होते हैं ।
  •  यह fault लाइन और ग्राउंड के बीच उत्पन्न होता है।
  •  तीनों फेस के effected  होने के बावजूद भी सिस्टम balanced रहता है ।

2.Unsymmetrical fault-

  • वह fault जिसमे line के एक या दो phase ही सम्मिलित होते हैं । वह fault  जिसमें तीनों phase effected नहीं होटी है। इस प्रकार के fault को  unsymmetrical fault  कहलाते हैं।
  •  इस फाल्ट के कारण सिस्टम अनबैलेंस हो जाता है ।

इसमें निम्न फाल्ट सम्मिलित हैं —

  • Line to ground fault (LG fault)
  • Line to line fault (LL fault)
  • Line to line to ground fault  (LLG fault)
Power system  में अधिकतर unsymmetrical fault ही  उत्पन्न होता है।
Types of unsymmetrical fault- 
  1. Single line to ground fault – 
  • यह fault तब उत्पन्न होता है जब कोई एक phase ग्राउंड पर गिर जाता है या न्यूट्रल कंडक्टर से कनेक्ट हो जाता है । तो इस fault को  single line to ground fault  कहते हैं ।
  • पावर सिस्टम में 70-80% fault  LG फाल्ट  उत्पन्न होती है।
DocScanner%2030 Apr 2022%205 25%20AM 1(10641272706706)

2. Line to line fault-                       
  •  यह fault तब उत्पन्न होता है जब दो कंडक्टर short circuit  हो जाते हैं ।
  •  इस प्रकार के fault का प्रमुख कारण तेज हवा होती है जिससे दो कंडक्टर आपस में चिपक जाते हैं और short circuit हो जाता है । इसे LL FAULT भी कहते हैं ।
IMG 20220430 053243
3. Double line to ground fault-  
  • इस fault में जब 2 लाइनें ग्राउंड के साथ एक दूसरे के संपर्क में आती है तब इस प्रकार का fault होता है । इसे LLG fault भी कहते हैं।
DocScanner%2030 Apr 2022%205 25%20AM 1(10644285936705)
  1. Symmetrical और unsymmetrical fault केवल मुख्य रूप से generator के टर्मिनल में उत्पन्न होता है।
  2. Open और short circuit fault transmission  line में उत्पन्न होती हैं।

 

Conclusion

दोस्तों इस post में मैंने आप लोगो को electrical fault के बारे में समझाया है कि electrical fault क्या होता है? यह कितने प्रकार का होता है और  किन किन कारणों से फाल्ट उत्पन्न होते हैं ? 

आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप लोगो को पसंद आई होगी।

यह भी पढ़ें-


Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Akhilesh Patel

I am Akhilesh Patel and experienced blogger and the creative mind behind Electrical Gyan, an educational platform dedicated to simplifying complex technical concepts. With 3 years of blogging expertise, I specializes in sharing technical knowledge in a way that's easy to understand, making learning accessible to everyone. Passionate about empowering readers with practical insights, I combines deep expertise with a commitment to clarity, ensuring that every article educates and inspires.

Related Post

1 thought on “What is electrical fault ? Causes of fault, Type of faults , Open circuit fault , short circuit fault”

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now