क्या आप जानते हैं Train के engine पर लिखे नंबर का मतलब ? Do you know the meaning of the number written on the train?

Written By Akhilesh Patel

Published on :

जब हमको India में  कही लंबी यात्रा करना होता है तो हम भारतीय रेल का अधिक प्रयोग करते हैं क्योंकि train द्वारा यात्रा करना सुलभ व सस्ता पड़ता है । Train का मुख्य भाग locomotive (engine) होता है जो ट्रैन के डब्बो को खींच कर मंजिल तक पहुचाता है। आपने  Train के engine पर पाँच अंको का नंबर लिखा जरूर देखा होगा है लेकिन क्या आपके मन में कभी ये सवाल उठा हैं कि train के engines पर ये number आखिर क्यों लिखे होते हैं और train के engines पर लिखे इन नंबरो का क्या मतलब होता है । तो आइए आज के  इस लेख में हम train के engine पर लिखे नंबर का मतलब जानते हैं।

Table of Contents

Train के engine पर आखिर यूनिक कोड क्यों ?

Train के engine पर लिखे नंबर का मतलब, train के engine पर आखिर यूनिक कोड क्यों
Train के engine पर आखिर यूनिक कोड क्यों? 


भारतीय train के engines पर अंग्रेजी के बड़े Alphabet के साथ में कुछ नम्बर भी लिखे होते हैं । इन alphabet और नंबर दोनों का अलग  अलग मतलब होता है । हम सब यह जानते हैं कि train engine दो तरह के होते हैं एक वह जो डीजल से चलते हैं तथा दूसरी वह जो electricity से चलते हैं । कुछ  train passenger को ढोती है , कुछ सामान को तो कुछ दोनो को ( passenger और सामान दोनों को) । कुछ ट्रैन बड़ी लाइन पर चलती है तो कुछ  छोटी लाइन पर। सभी train के engine की capacity ( क्षमता ) अलग अलग होती है । Train के engine पर लिखे यूनिक कोड के द्वारा ही यह पता चल पाता है कि वह engine डीजल से चलेगी या electricity । Train passenger को ढोयेगी या सामान को। Train छोटी लाइन पर चलेगी या बड़ी लाइन पर। यह सब जानने के लिए  train पर यूनिक कोड लिखा होता है।


1. Engine पर लिखा  पहला अक्षर…

Indian railway में आम भाषा में तीन प्रकार की लाइने होती हैं ।

  • बड़ी लाइन
  • छोटी लाइन
  • संकरी लाइन 

Railway की भाषा में इन्हें क्रमशः Braud guage , Meter guage और Narrow guage कहते हैं।
यूनिक कोड के रूप में

  • Braud guage को W से
  • Meter guage को  Y से
  • Narrow guage को Z से प्रदर्षित करते हैं ।

2. दूसरा अक्षर…

Train के engine पर लिखे दूसरे अक्षर का मतलब यह होता है कि ट्रेन किस ऊर्जा उपयोग करके चल रही है । 
जैसे यदि कोई ट्रैन डीजल से चलती है तो कोड का दूसरा अक्षर D होगा , यदि ट्रैन AC electricity से चलती है तो कोड का दूसरा अक्षर A  होगा ।  इस प्रकार train जिस energy का उपयोग करके चलती है उसका specific कोड होता है जो train के engine पर लिखा होता है।


Code Meaning
D Engine desiel से चलता है
C Engine DC supply से चलता है
A Engine AC supply से चलता है
CA Engine ac और dc दोनों supply द्वारा चलता है
B Engine को पावर बैटरी द्वारा मिलता है

  

3. तीसरा अक्षर…

हम सब यह तो जानते ही है कि train दो प्रकार की होती है एक तो सवारी गाड़ी और  दूसरी मालगाड़ी होती है। इनके अलावा एक ट्रेन और होती है जो सामान और सवारी दोनो को ढोती है । Train  के engine पर लिखा तीसरा अक्षर  हमे यही संकेत देता है कि train किस प्रकार की सर्विस दे रहा है।
यदि train के engine पर लिखा तीसरा अक्षर M है तो  यह ट्रैन mixed type की है अर्थात यह train सामान और सवारी दोनो को ढोती है । यदि P लिखा है तो वह train केवल passenger को ढोती है। इसी प्रकार कई और कोड है जो निम्न संकेत देते हैं जो नीचे लिखे हैं।

Code Meaning
G केवल सामान को ढोने वाली गाड़ी
P केवल यात्रियों को ढोने वाली गाड़ी
S ऐसा train इंजन जो प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के डब्बो को इधर से उधर करना
M यात्रियों और सामान दोंनो को ढोने वाली ट्रैन


4. चौथा अक्षर और पांचवा अक्षर…

Train के engine पर लिखा चौथा और पांचवा अक्षर  train engine के पावर को बताता है । चौथा और पांचवा अक्षर  दोनो ही train engine के power को बताते हैं । इस पावर को हार्स पावर के रूप में लिखा जाता है । 
चौथा अंक प्रायः हजार  के संख्या में हॉर्स पावर को बताता है जबकि पांचवा अक्षर सैकड़ा की संख्या में हॉर्स पावर बताता है।

Code Meaning
1 1000 hp
2 2000 hp
3 3000 hp
a 100 hp
b 200 hp

उदाहरण- माना train के engine का चौथा अंक 1 है तो यह अंक यह संकेत देता है कि train के engine की power 1 हजार hp है।
यदि यह अंक 3 है तो train के engine की power 3  हजार  hp होगी।
पांचवा अक्षर  सैकड़ा की संख्या में पावर को बताता है।
उदाहरण – यदि train ले engine का पांचवा अक्षर  a है तो यह अक्षर यह संकेत देता है कि train के engine की पावर 100 hp है । 
यदि यह अंक c है तो train के engine की power 300 hp होगी

 

Train के engine पर  जो पांच अक्षरों का कोड होता है वह हमें क्या संकेत देते हैं इसके बारे में मैंने ऊपर सारी जानकारी  दी है । अब हम एक train  के engine के कोड को  लेकर आसानी से इसे समझ सकते हैं।

यदि किसी ट्रैन के engine का code WAP4a है तो 

W से अर्थ है कि train Braud gauge अर्थात बड़ी लाइन पर चलती है।

A से अर्थ है कि train के engine को power AC supply से मिल रहा है।

P से अर्थ है कि train केवल passenger  को  ढोती है।

4 से अर्थ है कि train के engine की power को 4000 hp है।

और a का अर्थ है 100 hp । अर्थात train के engine की कुल क्षमता 4100 hp है।


इस प्रकार इन code की सहायता से train के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मैं आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखा गया यह post आपको पसंद आया होगा ।


        Post पढ़ने के लिए धन्यवाद

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Akhilesh Patel

I am Akhilesh Patel and experienced blogger and the creative mind behind Electrical Gyan, an educational platform dedicated to simplifying complex technical concepts. With 3 years of blogging expertise, I specializes in sharing technical knowledge in a way that's easy to understand, making learning accessible to everyone. Passionate about empowering readers with practical insights, I combines deep expertise with a commitment to clarity, ensuring that every article educates and inspires.

Related Post

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now