सोडियम वाष्प लैम्प क्या होता है ? What is Sodium vapour lamp .Construction & working principle – Electrical Gyan

Written By Akhilesh Patel

Published on :

sodium vapor lamp

वैसे तो आपने कई तरह के lamp देखें होंगे और उनके बारे में पढ़े होंगे लेकिन आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि sodium vapour lamp क्या होता है ,sodium vapour lamp की  संरचना कैसे होती है और यह लैंप किस तरह से प्रकाश उत्पन्न करता है।

Table of Contents

Introduction

Sodium vapour lamp एक प्रकार का डिस्चार्ज लैंप होता है जो sodium और inert gases जैसे कि निऑन, आर्गन आदि gases का उपयोग करके Orange colour का प्रकाश उत्पन्न करता है sodium vapour lamp कहलाता है ।

Construction of Sodium vapour lamp

Sodium vapour lamp एक प्रकार का discharge लैंप होता है । इस लैंप में दो प्रकार की tube होती है ।

1 . Outer tube 

2. Inner tube 

Inner tube को एक विशेष प्रकार के कांच ( बोरो-सिलिकेट ) से बनाया जाता है ताकि प्रकाश उत्पन्न होने से उत्पन्न होने वाली ऊष्मा को यह glass  सहन कर सके । इस glass tube के अंदर दो electrode फिक्स रहते हैं । Inner tube  सामान्यतः U आकार का बना रहता है ऐसा इस लिए होता है कि जब electrodes के मध्य arc उत्पन्न हो तो उस arc की  लंबाई  को बढ़ाया जा सके । Arc की लंबाई बढ़ जाने से इस लैंप से उत्पन्न होने वाला प्रकाश की मात्रा बढ़ जाती है।


Sodium vapour lamp conection, sodium vapour lamp construction
Sodium vapour lamp connection


Inner tube के अंदर थोड़ी सी मात्रा में धात्विक सोडियम और थोड़ी सी मात्रा में निऑन गैस भरी रहती है। 

जब sodium lamp कार्य नही कर रहा होता है तो उस समय tube के अन्दर उपस्थित सोडियम U-tube की आन्तरिक सतह पर जमा रहता है । 

Sodium lamp का बाहरी हिस्सा भी glass का बना होता है जिसे outer tube कहते हैं । इस outer tube के आन्तरिक सतह पर indium oxide की परत चढ़ी होती है । 

Inner tube और outer tube के बीच का माध्यम vacuum रहता  है । Inner tube  के अंदर fix electrode एक high reactance Transformer और Capacitor के साथ जुड़ा रहता है ।  

Working- Principle of sodium vapour lamp

 जब sodium vapour lamp को प्रकाशित करना होता है तो लैंप को electric supply से जोड़ा जाता है । Lamp को स्टार्ट करने के लिए प्रारंभ में 350 V से 450 V  तक की ac supply की आवश्यकता पड़ती है। जब lamp को supply से जोड़ देते हैं तो circuit में लगा high reactance ट्रांसफार्मर  starting में voltage को बढ़ा देता है जिससे दोनो इलेक्ट्रोड के मध्य arc उत्पन्न हो जाता है । प्रारम्भ में  lamp के iner tube में जब arc उत्पन्न होता है तो उस टाइम tube के अंदर कम तापमान होता है और tube में उपस्थित neon और argon गैस के कारण lamp प्रारम्भ में गुलाबी रंग का प्रकाश उत्पन्न करता  है । कुछ समय के बाद tube के अंदर का तापमान  बढ़ने लगता है और tube में उपस्थित sodium वाष्पीकृत होने लगता है जिससे lamp धीरे-धीरे  पीला प्रकाश उत्पन्न करने लगता है ।

10 से 15 मिनट के बाद जब sodium पूर्णतयः वाष्पीकृत हो जाता है तो lamp  fully पीला प्रकाश देने लगता है ।  इस तरह से sodium vapour lamp को electric supply देने से यह पीला प्रकाश देने लगता है ।

Circuit में लगा transformer, staring में voltage को बढ़ाने और जब लैंप  जलने लगता है तब उस समय  वोल्टेज को कम करने का काम करता है ।

Circuit  में लगा capacitor, power factor ( शक्ति गुणक ) को improve करने के लिए लगाया जाता है   ताकि power कम consume हो ।

Application

Sodium vapour lamp का उपयोग  निम्न जगहों पर किया जाता है –

1. Out side of home

2. सड़को पर

3. स्टेडियम में

Advantage

Sodium vapour lamp के निम्न लिखित लाभ हैं-

  1.  इसकी दक्षता अधिक होती है।
  1.  Voltage fluctuation के कारण लैंप पर कोई प्रभाव नही पड़ता है ।

आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपके समझ मे आयी होगी । इसी प्रकार electrical engineering से जुड़ी पोस्ट को पढ़ने के लिए और अपने knowledge को बढ़ाने के लिए हमारे वेबसाइट को follow कर सकते हैं । अगर यह पोस्ट आपको पसंद  आयी हो तो पोस्ट को like जरूर कर दें ।


Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Akhilesh Patel

I am Akhilesh Patel and experienced blogger and the creative mind behind Electrical Gyan, an educational platform dedicated to simplifying complex technical concepts. With 3 years of blogging expertise, I specializes in sharing technical knowledge in a way that's easy to understand, making learning accessible to everyone. Passionate about empowering readers with practical insights, I combines deep expertise with a commitment to clarity, ensuring that every article educates and inspires.

Related Post

1 thought on “सोडियम वाष्प लैम्प क्या होता है ? What is Sodium vapour lamp .Construction & working principle – Electrical Gyan”

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now